कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सत्ता पक्ष ने डाला संदन की कार्यवाही में बाधा!

संसद बजट सत्र के अंतिम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस वार्त की. इस दौरान उन्होंने भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया. मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है, लेकिन जो कहती है उसके तहत चलती नहीं हैं.

नई दिल्ली- संसद बजट सत्र के अंतिम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस वार्त की. इस दौरान उन्होंने भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया. मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है, लेकिन जो कहती है उसके तहत चलती नहीं हैं.

मल्लिकार्जुन ने कहा कि 50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया. वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है, लेकिन सदन में विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भी हम नोटिस देते थे और उस पर चर्चा की मांग करते थे, तब वे हमें बोलने नहीं देते थे. ऐसा पहली बार हुआ है, मैंने 52 सालों में ऐसा कभी नहीं देखा. यहां 2 साल से मैं देख रहा हूं कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग विघ्न डालते हैं.

Related Articles

Back to top button