Karnataka Assembly Election: कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, इन बड़े नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी!

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश लगा रहे हैं. भाजपा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस अपने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होना चाहती है.

बेंगलुरु:– कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश लगा रहे हैं. भाजपा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस अपने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होना चाहती है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल किया गया है.

इसके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के नाम शामिल हैं.

वहीं, सूची में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, शशि थरूर व युवा नेताओं में कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान और 13 को मतगणना होने की घोषणा की है. कर्नाटक में बीजेपी. कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

Related Articles

Back to top button