लखनऊ: विश्व महिला दिवस के अवसर पर कल लखनऊ में कांग्रेस मार्च करेगी. मार्च में खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी शामिल होंगी। ये मार्च लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के तहत होगा. मार्च की शुरुआत कल दोपहर बारह बजे होगी. कांग्रेस का कहना है कि इससे महिलाओं में सशक्तिकरण में मदद मिलेगी. विश्व महिला दिवस के अवसर पर ये कार्यक्रम होगा.
कांग्रेस के इस मार्च की शुरुआत बेगम हजरत महल पार्क से होगी और पैदल यह मार्च हजरतगंज जीपीओ तक जायेगा जहाँ इस मार्च का समापन होगा, मार्च में प्रियंका गाँधी के साथ सैकड़ों महिलाओं का जमावड़ा होगा जो साथ चलेंगी. कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कल दी थी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के बीच प्रियंका गाँधी वाड्रा ने महिलाओं सहारे चुनाव में कूदने का काम किया था और नारा दिया था कि लड़की हूँ लड़ सकती हूँ. अब आज विधान आखिरी चरण का वोट पड़ रहा है जिसके बाद कल प्रियंका गाँधी महिला दिवस के अवसर पर एक लम्बा मार्च लखनऊ में करेंगी.