सरकार बनी तो गुजरात-हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा. पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रियंका ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन ख़त्म करके बुजुर्गों का सहारा छीन लिया था.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकारों ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल कर दी है. गुजरात और हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.” आगामी कुछ महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं.

ऐसे में चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी मेहनत के साथ जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे अपने मुद्दों को लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश कर रही है. आमतौर पर पुरानी पेंशन बहाली कभी चुनावों का मुद्दा नहीं बनी. हालांकि, जब बीते कुछ महीनों पहले इसे बहाल करने को लेकर मांग तेज होने लगी तब कुछ कांग्रेस शासित राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया.

इसी आधार पर प्रियंका ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर यह घोषणा की हैं कि इन राज्यों में अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी. बहरहाल, प्रियंका गांधी के इस ट्वीट ने एक बार फिर इस मुद्दे को समसामयिक बना दिया है.

Related Articles

Back to top button