
गुरुवार को उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के उस बयान को लेकर था जिसमें महिलाओं को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला भी फूंका. इसे लेकर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज भाजपा के लोग सत्ता के मद में मस्त हो गए हैं और महिलाओं व देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा के विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उन्हें अपमानित करने का काम किया गया तो वहीं अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी द्वारा मंदिरों में महिलाओं के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा छेड़खानी करने का बयान देना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के लिए देश और प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह अब समाज के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा के नेताओं को इस प्रकार की बयान बाजी से बचने की सलाह दी. वहीं उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के लोग अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आए तो कांग्रेस के लोग इनका पुरजोर विरोध करेंगे.









