कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग

लखनऊ: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनव में शिकत के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई जिसमे हार के कारणों की समीक्षा की गयी. पांचों प्रदेशों में कांग्रेस ने बुरी तरह हार का मुँह देखा. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने अध्यक्ष को भी बदल सकती है,वर्त्तमान में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी हैं.


कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं तीन अन्य कांग्रेस नेता पार्टी कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. कांग्रेस नेता एके एंटनी बैठक में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है.


इस मीटिंग की अध्यक्षता खुद अध्यक्ष सोनिया गाँधी कर रही हैं. बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, हरिश रावत, मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी समेत दिग्‍गज नेता मौजूद हैं. कांग्रेस नेताओं मे अधिकतर नेताओं ने कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के तौर पर राहुल गाँधी को देखने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button