Maharastra Assembly Election: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए NDA की हुई बैठक, 173 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

एनसीपी सूत्रों के हिसाब से जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर 173 विधानसभा सीटों पर आम सहमति बन गई है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुई है। लेकिन अक्टूबर-महीने में चुनाव होने के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में सियासी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक की गई। सूत्रों के मुताबिक उनके बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है।

173 सीटों पर बनी सहमति

एनसीपी सूत्रों के हिसाब से जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर 173 विधानसभा सीटों पर आम सहमति बन गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी, दूसरे नंबर पर शिवसेना और उसके बाद अजित पवार को सीटें मिलेगी। इसके अलावा यह बात भी सामने निकलकर आई है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल बैठक करके 115 सीटों पर फैसला करेंगे।

26 नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

गौरतलब है कि काफी राजनीतिक उठापटक के बाद महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। वहीं बात करें 288 विधानसभा सीटों वाली पिछले चुनाव में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही थी। इसके अलावा शिवसेना को 56 सीटें, एनसीपी को 54 सीटे और कांग्रेस को 44 सीटों पर विजय मिली थी। हालांकि बाद में शिवसेना और एनसीपी पार्टी का बंटवारा हो गया था।

Related Articles

Back to top button