नई दिल्ली. कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में एक बड़ा साजिश का खुलासा हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी की रैली के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। बता दें, पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मामले का खुलासा करते हुआ कहा कि पीएम मोदी की कानपुर रैली में दंगे की साजिश रची गई थी। सपा ने दंगा भड़काने का काम किया और साजिश के तहत वीडियो को वायरल किया गया है। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का पर्दाफाश हो गया है, सपा वालों ने कानपुर में दंगा भड़काने के लिए अपनी गाड़ी पर BJP का झंडा लगाया और गाड़ी को जलाने और तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा गुंडाराज वाले दंगे का काम करते हैं। ये हंगामा पीएम मोदी की रैली के पास ही हुआ है।
पीएम मोदी की रैली के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नौबस्ता थाने में मामला दर्ज कर 5 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने की है। बता दें, पीएम मोदी कल कानपुर दौरे पर थे। यहां वह आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया था।