
देवरिया : अपने बयानों से हमेशा से चर्चा में बने रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर देवरिया जिले से है जहां सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रदेश और देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है जो सबसे बड़ा माफिया होगा वह ओमप्रकाश राजभर को सलाम करता है और सैलूट मारता है.
देवरिया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 3, 2023सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान
देश और प्रदेश में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं-राजभर
कल तक जो गुंडई करते थे वह आज सैल्यूट मारते हैं
टॉप क्लास के माफिया राजभर को सलाम करते हैं- राजभर.#Deoria @oprajbhar @SBSP4INDIA pic.twitter.com/3b42MdLqwY
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के धंधबार मठिया गांव में पहुंचे थे जहां एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों से मिलने के लिए ओमप्रकाश राजभर गांव में पहुंचे थे उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया था वही इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.