अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी के बीच रार बढ़ती जा रही है। हाल में महंत राजू दास के सोशल मीडिया पर जारी हुए बयान पर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सपा महिला मोर्चा ने कोतवाली नगर में महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले राजू दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेके गए जूते को लेकर अखिलेश यादव पर जूते की पिटाई का बयान दिया था, जिसके बाद ज़वाब में पवन पांडे का भी बयान आया था जिसमे पवन पांडे ने भी राजू दास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का भी आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक अब पवन पांडे के लगाए गए इस आरोप पर संत राजू दास ने पलटवार करते हुए बयान दिया है, जिसमे राजू दास ने सपा नेताओं के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है जिसको लेकर सपा की महिला मोर्चा ने कोतवाली नगर में राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।