Controversy Queen कंगना रनौत बोली- अक्षय, शाहरुख, रणवीर भले ही सक्सेसफुल एक्टर हो, बतौर होस्ट ये सभी फेल रहे, मै हूँ बॉलीवुड की बेस्ट…

इन दिनों बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने नए रियलिटी शो ‘लॉकअप’ को होस्ट कर रही है। बतौर होस्ट कंगना इस शो में फुल तड़का लगा रही है। शो में हिंदू-मुस्लिम को लेकर बहस, एक दूसरे को गाली, वोट के लिए कपड़े उतारना आम बात है। लॉक अप में ऐसे-ऐसे कंटेंटेंट हैं जो अपने आप में ही विवादित हैं। इस शो में हर दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से यह दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है। यह सब सभंव हो सका है तो सिर्फ शो की होस्ट कंगना रणौत की वजह से।

कंगना बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी में से एक हैं। वो अक्सर अपनी बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती है। यूजर्स कंगना के शो होस्ट करने के तरीके को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसी वजह से बेहद कम दिनों में ही लॉक अप ने 200 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। अब कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद को ‘स्टार होस्ट’ बताया है।

एक बार फिर कंगना ने अपने बयान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी है। कंगना लिखती हैं, बहुत से सक्सेसफुल एक्टर्स जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह ने शो होस्टिंग में अपनी किस्मत आजमानी चाही, इन लोगों का भले ही एक्टिंग करियर सक्सेसफुल होगा लेकिन शो होस्ट करने के मामले में ये सभी फेल रहे। अब तक केवल अमिताभ बच्चन जी, सलमान खान जी और कंगना रणौत ने यह मुकाम हासिल किया है। ये सभी सुपरस्टार होस्ट हैं।

आगे कंगना ने लिखा, मैं उम्मीद कर रही थी कि मुझे यह सब लिखना न पड़ा लेकिन मूवी माफिया मेरी तरक्की से इतना जलता है कि मुझे इसका क्रेडिट भी नहीं देना चाहता। इसलिए मुझे यह बताने में कुछ बुरा नहीं लग रहा क्योंकि अगर मैं सभी के लिए खड़ी हो सकती हूं तो अपने लिए भी खड़ी हो सकती हूं। इस जनरेशन की सबसे पसंदीदा होस्ट होना कितना अच्छा है।

Related Articles

Back to top button