कई बार हादसे का शिकार हो चुकी कोरोमंडल एक्सप्रेस, रेल दुर्घटना पर जमकर हो रही सियासत

ओडिशा-बालासोर में हुआ रेल हादसा बड़ा ही दर्दनाक हादसा रहा। इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरों को जिसने भी देखी,उसके दिल को विचलित कर दिया।

कहीं चीख,कहीं पुकार,कहीं लाशों का अंबार और मचा जोरदार हाहाकर, एक ऐसा हादसा जिसकी तस्वीरें इतनी भयावह कि देखने वाले लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया। ओडिशा-बालासोर में हुआ रेल हादसा बड़ा ही दर्दनाक हादसा रहा। इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरों को जिसने भी देखी,उसके दिल को विचलित कर दिया। बीते दिनों पीएम मोदी और रेल मंत्री ने भी हादसे वाली जगह का जायजा लिया था। और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही गई।

रेल हादसे पर सियासत
एक तरफ रेल हादसा और दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों का सरकार पर जोरदार हमला कर रखा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा। अखिलेश यादव के साथ-साथ आप नेता और सांसद संजय सिंह ने भी इस हादसे के लिए बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किए। विपक्षी नेताओं की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी हाईटेक इंडिया की बातें करते है,देश में विकासों को लेकर दावे करते है,लेकिन अब उनके विकास को क्या हो गया। बालासोर में हुए रेल हादसे ने उनके विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

हादसे पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपने बयान में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ है। और इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी की वजह से ट्रेन लूप लाइन में चली गई और मालगाड़ी से जाकर टकरा गई। इसी के साथ रेल मंत्री ने ये भी कहा कि रेल बोर्ड की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश गई है। और जो भी दोषी होगा उन लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

कई बार हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस
बालासोर में जो हादसा हुआ उसमें मेन टक्कर कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच में हुई। उसके बाद भीषण टक्कर की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस के डब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे। ओर इसी दूसरी पटरी पर हावड़ा एक्सप्रेस जा रही थी। तेज रफ्तार के साथ जाती हुई हावड़ा एक्सप्रेस,कोरोमंडल के छितिर बितिर डब्बों से टकरा गई।

  • 2002 में भी कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई डिरेल- 2002 में भी कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी और गाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे।
  • 2009 में भी कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हादसा- 2009 में भी कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी और एक पुल पर जाकर कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। उस दौरान हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हुई थी इसी के साथ कुछ लोग घायल हो गए थे।
  • 2011 में भी हादसा – इसी तरीके से 2011 में भी कोरोमंडल ट्रेन और असम एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी। हालाकि दोनों ट्रेनों की टक्कर में ज्यादा जनहानि नहीं हुई थी।

Related Articles

Back to top button