
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना के ये नए मरीज लखनऊ में अलग-अलग जगहों से सामने आए हैं. लखनऊ के अलीगंज इलाके से बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में अकेले अलीगंज इलाके से 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में 2, इंदिरानगर में 2 और ऐशबाग व मोहनलालगंज इलाके से एक-एक कोविड केस मिले हैं. गुरुवार सुबह राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 205 ताजा मामले दर्ज किये गए. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 980 रही. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 81 लोगों ने कोरोना को मात भी दी.
Fresh cases 205
— Shishir🇮🇳 (@ShishirGoUP) April 21, 2022
Active cases 980
Tests yesterday 1,14,982
Vaccination ”424,953
Overall positivity 1.88
Discharges 81
Recovery rate 98.8@UPGovt @KashiAlok @vishalpcbvisha1 @IAnkurParmar04@IRahulKMishra
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,14,982 सैंपल जांच किए गए. इस तरह राज्य में अब तक कुल 110,251,832 सैंपल जांच किये जा चुके हैं. यूपी में वैक्सीनेशन ड्राइव की बात करें तो पिछले 24 घंटों में लोगों को वैक्सीन की कुल 424,953 डोज दी जा चुकी है और इसके साथ ही टीकाकरण का यह आंकड़ा 309,140,174 हो चूका है.