जिस तरीके से देशभर में कोरोना पैर पसार रहा है और इसका नया रूप ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के लिए एक नई मुसीबत बनता जा रहा है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के अब तक लगभग 2650 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने ओमिक्रॉन को तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया और दुनिया को आगाह किया है।
WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। पुराने वेरिएंट की तरह ही ओमिक्रॉन भी लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है और लोगों को मार रहा है। ओमिक्रोन से रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हो रहे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने आगे कहा कि कई देशों में डेल्टा को तेजी से पछाड़ रहा ओमिक्रॉन। संक्रमित मामलों की सुनामी त्वरित और बड़े स्तर पर देखने को मिली है, दुनियाभर के हेल्थ सिस्टम का बोझ बढ़ा रहा है। कोरोना संक्रमित मामलों में 71 फीसदी उछाल आया है।