
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आये, वहीं अब धीरे-धीरे कई जिलों में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटो में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं वहीं गाजियाबाद में कोरोना के कुल 38 नए मरीज मिले हैं.
इन आंकड़ों के साथ ही यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 1044 तक पहुंच गई है और राज्य ने बीते 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार शाम तक अकेले लखनऊ में कोरोना के 67 मरीज बढ़ें हैं. अभी पिछले दिन अकेले लखनऊ में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए थे लेकिन आज इस संख्या में चार गुने से भी अधिक का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 67 के करीब पहुंच गया है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,14,982 सैंपल जांच किए गए. इस तरह राज्य में अब तक कुल 110,251,832 सैंपल जांच किये जा चुके हैं. यूपी में वैक्सीनेशन ड्राइव की बात करें तो पिछले 24 घंटों में लोगों को वैक्सीन की कुल 424,953 डोज दी जा चुकी है और इसके साथ ही टीकाकरण का यह आंकड़ा 309,140,174 हो चूका है.