Corona Update : बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 1,247 नए कोविड-19 मामले, पिछले दिन से 43 फीसद कम मिले कोरोना केस

इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर कल 0.31 प्रतिशत से बढ़कर 0.83 हो गई. वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.32 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कुल 928 लोगों का इजाफा हुआ है.

बीते 24 घंटों में, भारत में कोरोना के कुल 1,247 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये मामले कल की तुलना में 43 प्रतिशत कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना से केवल 1 मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों की संख्या 5,21,966 हो गई. देश में सक्रिय मामले 11,860 हैं जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर कल 0.31 प्रतिशत से बढ़कर 0.83 हो गई. वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.32 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कुल 928 लोगों का इजाफा हुआ है.

देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है. वर्तमान में कोविड से रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो देशभर में कोरोना मामलों सम्बंधित टेस्टिंग का आंकड़ा लगभग 83.21 करोड़ है.

बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,01,909 नए सैम्पल जांच किये गए हैं. वहीं अगर देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव के आंकड़ों को देखें तो अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 183.54 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. देशभर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 0.32 फीसद है.

Related Articles

Back to top button