
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के कुल 2,183 नए सक्रिय मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों का केसलोड कुल 11,542 हो गया है। देश में सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में कुल 2,183 नए कोविड-19 मामले दर्ज किये गए।
अगर दैनिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) के आधिकारिक आंकड़े देखें तो वर्तमान में यह आंकड़ा 0.83 फीसद पर स्थिर है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.32 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में कुल 1,985 लोगों का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,25,10,773 हो चुकी है।
टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो देशभर में कोरोना मामलों सम्बंधित टेस्टिंग का आंकड़ा 83.21 करोड़ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,61,440 नए सैम्पल जांच किये गए हैं। वहीं अगर देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव के आंकड़ों को देखें तो अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 183.54 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। देशभर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 0.32 फीसद है।









