नई दिल्ली. कोरोना वायरस का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के फिर फैलने का खतरा लोगों को सता रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रण से 28 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 15,394 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 16,159 नए मामले मिले हैं, कोरोना संक्रमित 15,394 मरीज स्वस्थ हुए हैं, कोरोना संक्रण से 28 संक्रमितों की मौत हुई है।
कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो देश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,15,212 हुई, कोरोना से अब तक 42907327 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना से अब तक 525270 लोगों की मौत हुई है।