Ayodhya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क में पहुंचकर रामलला का राजतिलक किए. रामलला का राजतिलक के दौरान कई मंत्री, 41 देशों के राजदूत और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित वरिष्ठ संत मंच पर मौजूद रहे. अयोध्या में पुष्पक विमान से माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान श्रीराम का आगमन हुआ. और हेलीकॉप्टर से अयोध्या में फूलों की वर्षा की गई.
बता दें कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम रथ पर सवार थे, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम के सारथी बनकर रथ खींच रहे थे. वहां भगवान श्रीराम, मां जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का भव्य स्वागत किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने भगवान राम को तिलक लगाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का स्वागत किए.
ऐसे में अयोध्या के रामकथा पार्क में चल रहा भव्य कार्यक्रम के दौरान दिवाली पर्व पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल का सम्मान किया. राज्यपाल को अंगवस्त्र देकर सीएम ने सम्मानित किया. और मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. महंत नृत्य गोपाल दास का सीएम ने सम्मान किया. वहीं महंत नृत्य गोपाल दास को सीएम ने राम दरबार भेंट किया. मंत्री जयवीर सिंह ने सीएम योगी का सम्मान किया. और जयवीर सिंह ने सीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ में जयवीर सिंह ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सम्मान किया. दीपोत्सव के 7वें संस्करण पर रामकथा पार्क में राज्यपाल और सीएम ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.