Coronavirus In Lucknow: लखनऊ में कोरोना बेकाबू, मेदांता हॉस्पिटल के 44 स्टाफ कोविड पॉजिटिव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल के कई स्टाफ कोरोना की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है। मेदांता हॉस्पिटल में 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें, जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्टाफ और डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल के कई स्टाफ कोरोना की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है। मेदांता हॉस्पिटल में 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें, जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्टाफ और डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी।

लखनऊ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मेदांता हॉस्पिटल में 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्टाफ और डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी। जिसमें हॉस्पिटल में 44 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें, यूपी में पिछले 24 घंटे में 572 नए कोविड केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब यूपी में कुल 2,261 सक्रिय मामले हो गए हैं. अचानक से मामलों में आई तेजी ने प्रदेश की योगी सरकार भी सख्त हो गई है। सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button