
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक से देश समेत पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद पूरी सावधानी बरतने और इस जुड़ी व्यवस्थाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। पिछले 24 घंटे में 7,350 नए केस केस सामने आए और 202 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
देश में कोरोना के 91,456 एक्टिव केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,350 नए केस सामने आए हैं, वहीं 202 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 7,973 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं। देश में अभी भी कोरोना के 91,456 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से अब तक 4,75,636 लोगों ने जान गंवाई हैं।
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है. डेल्टा वैरिएंट की तुलना में यह वेरिएंट 5 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है और इस आंकलन का असर भी दिख रहा है। जिसे देखते हुए देश के कई राज्यों में पूरी सावधानी बरतने के साथ ही रैली और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।