लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने बयान दिया.अखिलेश यादव बोले कि सर्वेंट डिप्टी सीएम की बात का जवाब नही देंगे. बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया है.अखिलेश ने 24 के चुनाव में ‘इंडिया’ के जीत का ऐलान किया है. सपा सरकार में बनाए गए पार्क जो बर्बाद हुए हैं भरपाई हो. जो बर्बाद हुआ है उसका भुगतान सीएम से करवाना चाहिए.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 12, 2023
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर बोले अखिलेश,सर्वेंट डिप्टी सीएम की बात का जवाब नहीं देंगे-अखिलेश,बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया-अखिलेश, अखिलेश ने 24 के चुनाव में ‘इंडिया’ के जीत का एलान किया,‘सपा सरकार में… pic.twitter.com/4RtWQ2bjpL
वहीं अखिलेश यादव का ये बयान सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तेजी से वायरल हुआ. तेजी से प्रतिक्रिया भी दी गई,वहीं अखिलेश यादव के इस बयान के कुछ घंटे के अंदर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उनके खिलाफ पलटवार किया. पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुझे गर्व है की जनता का नौकर हूं. अखिलेश ने मुझे सर्वेंट कहा, मुझे गर्व है. अखिलेश यादव तो खुद राजा जैसे रहते है. मैं सर्वेंट डिप्टी सीएम हूं और मुझे गर्व है.