देश : 17 नवंबर से खोला जाएगा करतारपुर कॉरिडोर, गृहमंत्री ने दी जानकारी…

17 नवंबर 2021 से करतारपुर कॉरिडोर खुल जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग काफी दिनों से सिख नेता और श्रद्धालु पिछले काफी समय से कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है। इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा। गृह मंत्री ने कहा कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, सिखों ने कहा बड़ा लम्हा…

बता दें कि पिछले साल मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने इस कॉरिडोर को पहले ही खोल दिया था। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी गृह मंत्री से मुलाकात करके करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग की थी। यही नहीं शिरोमणि अकाली दल नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कॉरिडोर को खेलने की मांग की थी। नवजोत सिंह सिद्धू भी करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग उठाते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV