
डिजिटल डेस्क: राजस्थान के जनपद जोधपुर निवासी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक भैरो सिंह का क निधन हो गया. वो 80 साल के थे. जानकारी के मुताबिक शरीर में कुछ शिकायतों के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गाय जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने आकिरी सांस ली. उनके निधमन पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
आपको बता दें कि भैरो सिंह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने इस युद्ध के दौरान सक्रीय भूमिका निभाई थी. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है. देश भर के लोग उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहें हैं.
Naik (Retd) Bhairon Singh Ji will be remembered for his service to our nation. He showed great courage at a crucial point in our nation's history. Saddened by his passing away. My thoughts are with his family in this hour of sadness. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2022
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक भैरो सिंह 31 दिसंबर 1987 में बीएसएफ से रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने भारत पाक के युद्ध में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है “भैरो सिंह जी अपनी सेवा के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे. हमारे देश के इतिहास के एक अहम पड़ाव पर उन्होंने जबरदस्त बहादुरी दिखाई थी. उनके निधन से काफी दुखी हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.”
उल्लेखनीय है कि भैरो सिंह को बुखार और शरीर में दर्द के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां प्रशासन नें उनका उपचार निःशुल्क लेने का फैसला किया था. अस्पताल में भैरो सिंह का उपचार काफी देर तक चला लेकिन डॉक्टर्स उनकी जान न बचा सके..