पर्यावरण में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिवाली में पटाखों के कारण काफी प्रदूषण होता है, जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को लेकर कहा कि सभी राज्य प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाए। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण फैलाने ना बनाए जाए और यदि कोई इस तरह के पटाखे बना कर बेचता है तो उस पर कार्यवाई की जाएगी। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश जारी किया।
बता दें कि दीवाली में पटाखों के कारण प्रदूषण काफी बढ़ जाता है, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है। आगे कहा कि कोर्ट किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है लेकिन त्यौहार कि वजह से किसी जान के खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज भी प्रतिबंधित पटाखे बाजार में मिल रहे है, जिसमें ग्रीन स्टिकर लगा कर ग्रीन पटाखे कह कर बेचा जा रहा है ऐसे लोगों पर सीबीआई जांच होगी और पकड़ने के आदेश भी दिए जा सकते हैं।