
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार 8 से 10 धमाके होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुटी हूई है। इन धमाकों में अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने रोड पर सुतली बम के अवशेष भी बरामद किए हैं।
मुरादाबाद कटघर थाने के गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद देशी बम से ताबड्तोड हमले कर दिए गए। इस घटने के बाद हमला करने वाले व हमले के शिकार दोनो पक्ष मौके से फरार हो गए हैं। धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है।
8 से 10 धमाको से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बम के हमले के वक्त वहां से गुजर रहे ऑटो चालक किसी तरह अपनी और यात्रियों की जान बचाई। पुलिस मौके से एक जिंदा बम के साथ देशी बम के अवशेष भी बरामद किए है। प्राप्त अवशेषों को पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिया है।