
लखनऊ- विधानसभा के तिलक हाल में आज राजा-महराजाओं का दरबार लगेगा. उत्तर प्रदेश में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्थित सभी किलों, महलों के राजा महाराजा एवं उनके प्रतिनिधियों को आज 12 बजे विधानभवन स्थित तिलक हाल में आमंत्रित किया गया. साथ ही तमाम इंवेस्टर को भी बुलाया गया है. जिसमें इनसे चर्चा हो सके.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 22, 2023
➡️राजधानी में आज एकत्र हो रहे सभी राजा, महाराजा
➡️पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की बड़ी कवायद
➡️किलों को हेरिटेज टूरिज्म प्लेस में किया जाएगा तब्दील
➡️सभी किलों का होगा रिनोवेशन और मॉडिफिकेशन
➡️यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा किले
➡️विधानसभा के तिलक हॉल में… pic.twitter.com/yVXxwupbdu
इस बैठक में पुराने किलों को पीपीपी मॉडल पर जीर्णोद्धार कर पर्यटन के लिए उपयोगी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा. पर्यटन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए ये काम किया जा रहा है. राजस्थान में भी यही प्रक्रिया अपनायी गई थी. बड़े-बड़े लोग अपनी शादी या अन्य कार्यक्रम किलो में कराने पर गर्व महसूस करते हैं. जिससे राजस्व भी बढ़ता है.इस बैठक में विधान परिषद के सभापति समेत निवेशक व विशेषज्ञ भाग लेंगे.
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राजाओं की संपत्तियों का उपयोग लोकहित, जनहित और प्रदेश के पर्यटन के विकास के लिए किया जाएगा. उत्तर प्रदेश का राजस्व बढ़ाने और टूरिज्म के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा. राजस्थान में जिस तरह से किलों का सदुपयोग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने उस समय जो निर्णय लिया था आज राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र राजाओं की संपत्तियों पर चल रहा है और देश का अग्रणी टूरिज्म क्षेत्र बन कर उभरा है.