लखनऊ में आज लगेगा राजाओं का दरबार, महलों को लेकर योगी सरकार ने बनाई बड़ी रणनीति!

विधानसभा के तिलक हाल में आज राजा-महराजाओं का दरबार लगेगा. उत्तर प्रदेश में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्थित सभी किलों, महलों के राजा महाराजा एवं उनके प्रतिनिधियों को आज 12 बजे विधानभवन स्थित तिलक हाल में आमंत्रित किया गया. साथ ही तमाम इंवेस्टर को भी बुलाया गया है. जिसमें इनसे चर्चा हो सके.

लखनऊ- विधानसभा के तिलक हाल में आज राजा-महराजाओं का दरबार लगेगा. उत्तर प्रदेश में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्थित सभी किलों, महलों के राजा महाराजा एवं उनके प्रतिनिधियों को आज 12 बजे विधानभवन स्थित तिलक हाल में आमंत्रित किया गया. साथ ही तमाम इंवेस्टर को भी बुलाया गया है. जिसमें इनसे चर्चा हो सके.

इस बैठक में पुराने किलों को पीपीपी मॉडल पर जीर्णोद्धार कर पर्यटन के लिए उपयोगी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा. पर्यटन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए ये काम किया जा रहा है. राजस्थान में भी यही प्रक्रिया अपनायी गई थी. बड़े-बड़े लोग अपनी शादी या अन्य कार्यक्रम किलो में कराने पर गर्व महसूस करते हैं. जिससे राजस्व भी बढ़ता है.इस बैठक में विधान परिषद के सभापति समेत निवेशक व विशेषज्ञ भाग लेंगे.

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राजाओं की संपत्तियों का उपयोग लोकहित, जनहित और प्रदेश के पर्यटन के विकास के लिए किया जाएगा. उत्तर प्रदेश का राजस्व बढ़ाने और टूरिज्म के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा. राजस्थान में जिस तरह से किलों का सदुपयोग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने उस समय जो निर्णय लिया था आज राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र राजाओं की संपत्तियों पर चल रहा है और देश का अग्रणी टूरिज्म क्षेत्र बन कर उभरा है.

Related Articles

Back to top button