ललितपुर रेप केस में आरोपी SHO को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जेल

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO तिलकधारी की कोर्ट में आज पेशी हुई। आरोपी SHO को पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी SHO को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा दिया।

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO तिलकधारी की कोर्ट में आज पेशी हुई। आरोपी SHO को पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी SHO को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा दिया।

बता दे कि कल आरोपी SHO की प्रयागराज में फोन लोकेशन मिली थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया था।  ललितपुर से नाबालिग लड़की से पहले गैंगरेप और फिर थाने में दुष्कर्म करने का मामला कल सुबह सामने आया था। ललितपुर के पाली थाने के SHO पर लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद से थाना अध्यक्ष(SHO) फरार हो गया था

वहीं नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर जब उसके पिता से बात की गई तो उसने बताया कि गांव के 3 लड़के बच्ची को बहलाकर भोपाल ले गए थे’ जहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। और घर आने के बाद उनकी बेटी ने उनको सारी कहानी बताई।

जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर पाली थाना पहुंचे जहां प्रभारी तिलक धारी ने उनकी बेटी को सरकारी रूम पर बुलाया और रात भर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

Related Articles

Back to top button