दिल्ली : यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट का कोर्ट ने लिया संज्ञान, आरोपी के तौर पर आज पेश होंगे बृजभूषण सिंह

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के 6 बालिग पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ यौन शोषण केस की आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान उनके साथ कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह और सेक्रेटरी विनोद तोमर पेश होंगे।

कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 जुलाई को समन जारी करके दोनों को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। इस समन पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह कोर्ट में जरूर पेश होंगे और इस दौरान उन्हें कोई छूट नहीं चाहिए। इससे पहले कोर्ट ने केस की सुनवाई 1 जुलाई को हुई थी।

चार्जशीट दाखिल होने के बदले बृजभूषण के तेवर !

यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज कर होने के बाद चार्जशीट दाखिल हो गयी है। जिसके बाद से ही बृजभूषण शरण सिंह के तेवर बदले हुए दिखाई दे रहें है। वहीं बीते दिन मंगलवार को इस मामले में महिला पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल पर बृजभूषण भड़क गए और महिला के साथ बदसलूकी कर दी।

चार्जशीट बढ़ाई गयी ये धाराएं

बता दें कि कुछ समय पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 पहलवानों के उत्पीड़न के आरोप को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई थी। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कई धाराएं जोड़ी थी। चार्जशीट में धारा 354, 354-A और 354-D की धारा जोड़ी गई थी।

Related Articles

Back to top button