उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले के सदर कोतवाली में एक युवक की लॉकअप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उस युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक पर एक किशोरी को अगवा करने का आरोप था। जिसके बाद पुलिस उस युवक को 8 नवंबर देर शाम उसके घर से अपने साथ शहर कोतवाली लेकर पहुंची थी। जिसके बाद युवक जेल के टॉयलेट में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृत युवक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अहरौली गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अल्ताफ बताया जा रहा है।
युवक की मौत के बाद परिजन सदमें है। वहीं युवक की मां ने पुलिस पर अरोप लगाया कि उसका बेटा खाना भी नही खा पाया कि पुलिस ने उसे मार डाला। वहीं अल्ताफ के पिता ने पुलिस पर अरोप लगाया की हवालात में बेटे की पुलिस ने हत्या की है। जिसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।