आज संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। जहा कई बड़े मुद्दों पर बहस की संभावना है। सरकार द्वारा 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। विपक्ष के राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 12:19 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र शुरू होने से पहले बोले- ‘ये संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। देश के नागरिक एक अच्छा सत्र चाहते हैं। वे उज्जवल भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है संसद की गरिमा का ध्यान रखा जाए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, संसद का सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। संसद में देशहित पर चर्चा होनी चाहिए। देश के विकास पर चर्चा हो। साथ ही पीएम ने कहा, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। हम हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री बोले, ये सत्र बड़े फैसलों वाला बने। संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो।