नई दिल्ली। कोरोना के कई नए केस सामने आने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सख्त हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान 40 जिलों के डीएम से भी बात करेंगे। बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में भाग लेगें।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम वैक्सीनेशन वाले जिलों की समीक्षा बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, करीब 11 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक सिर्फ एक डोज ली है। वहीं यूपी में 1।6 करोड़ लोग कोरोना की दूसरी डोज लेने नहीं पहुंचे।
पीएम मोदी झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय समेत 11 राज्यों के कम टीकाकरण कवरेज वाले 40 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस बैठक में उन जिलों को शामिल किया है, जहां टीकों की पहली खुराक देने की दर 50 प्रतिशत से कम और दूसरी खुराक देने की दर बहुत कम है।