यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में शनिवार से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इस चरण में हर टीम अन्य तीन टीमों के साथ एक एक मैच खलेगी। शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इस स्टेज का पहला मुकाबला खेला जायेगा। इससे पहले ओपनिंग मैच भी इन्ही दो टीमों के बीच खेला गया था। जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी।
इस स्टेज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। दूसरे में हांगकांग को 40 रनों से मात दी। जबकि पकिस्तान ने हांगकांग को हराकर इस स्टेज में अपनी जगह बनायीं हैं।
रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जैसे की जडेजा को आराम दिया जा सकता हैं। उनकी जगह दीपक हुड्डा को खिलाया जा सकता हैं। भारतीय टीम एशिया कप में पूरे जोश में नजर आ रही हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि रविवार को भारतीय टीम का पलड़ा भारी हैं ।