Cricket: ब्रेक के दौरान भी इस ट्राफी के लिए खेल रहे सूर्य कुमार यादव, कर रहे रनों की बरसात !

सीमित ओवरों के प्रारूप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया ...

सीमित ओवरों के प्रारूप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया गया है। लेकिन, इस ब्रेक में भी वह ज्यादा समय तक खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख सके। सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी 2022 मैच के लिए खुद को उपलब्ध कराया, जिसके बाद उन्हें खेलने का मौका भी मिला।

सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म यहां भी जारी रही और उन्होंने 112.50 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 15 चौके और 1 छक्का लगाया। सफेद गेंद की क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अब उनकी निगाहें टेस्ट प्रारूप पर हैं। रेड बॉल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उनका टेस्ट टीम में जगह बनाने का दावा मजबूत होता नजर आ रहा है।

मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। पृथ्वी शॉ हालांकि 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई ने पहला विकेट 23 रन पर गंवा दिया, जिसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की पार्टनरशिप की।

Related Articles

Back to top button