
गोंडा- मेरठ में मुस्कान के ड्रम कांड में देशभर में दहशत का माहौल ला दिया…कई आदमी तो अब सोच में पड़ गए हैं कि कहीं उनके साथ भी मेरठ जैसा हादसा न हो जाए….
मुस्कान ने जिस तरीके से ड्रम में अपने पति को बर्बरता से मारकर भर दिया.उसने पूरे देश में चर्चा का विषय ला दिया है…कि पुरुषों के साथ हो अत्याचार के खिलाफ कौन आवाज उठाएगा.महिला जिस तरीके से हिंसक रुप लेते हुए अपने पतियों को दर्दनाक सजाए दे रही है…आखिर उनके खिलाफ कौन बोलेगा..
इसी बीच में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मेरठ कांड जैसी धमकी दी गई है…जी हां ठीक सुना है आपने, गोंडा में JE पति को मेरठ कांड जैसी धमकी दी गई है.
JE पति को उसकी पत्नी ने ड्रम में काटकर भरने की कही बात है.और धमाकने की वजह सुनकर तो आप हैरान हो जाएंगे…दबंग महिला ने पति को पीटते हुए अवैध संबंध का विरोध करते हुए खूब धमकाया….पति को ड्रम, सीमेंट की बोरी दिखाकर डराया.
बता दें कि पीड़ित पति धर्मेंद्र कुशवाहा जल निगम में जेई के पद पर तैनात है. पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट के मामले मेंमुकदमा दर्ज करा रखा है.मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.ये मामला गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र का है.