दुनिया के मशहूर फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खेल की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक बिलियन यानी एक अरब फॉलोअर्स का आंकड़ा छू लिया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि रोनाल्डो एक अरब फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।
बता दें रोनाल्डो ने हाल ही में अपने करियर का 900वां गोल दागा था साथ ही फैंस का भरपूर सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया था। यही वजह है कि अब रोनाल्डो ने फॉलोअर्स की संख्या के मामलें में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। रोनाल्डो ने स्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल मिलाकर 1 अरब से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं यानी की एक बिलियन पार।
इसी के साथ वह दुनिया के पहले एथलीट ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा फौलोवर वाले पहले व्यक्ति भी बन गए है। रोनाल्डो की सोशल मीडिया एकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हुए हैं जबकि 100 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें एक्स पर फॉलो करते हैं। रोनाल्डो के फेसबुक पर 170 मिलियन और यूट्यूब पर 60 मिलियन सब्सक्राइबर है। बड़ी बात यह है कि उन्होनें यूट्यूब चैनल इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया था और पहले दिन ही इसके सब्सक्राइबरों की संख्या 15 मिलियन और पहले सप्ताह में ही 50 मिलियन तक पहुंच गई।