Cyclone ‘Remal’: साइक्लोन ‘रेमल’ की वजह से मूसलाधार बारिश, बंगाल समेत ये राज्य प्रभावित, हाई अलर्ट घोषित

Cyclone ‘Remal’: एक तरफ उत्तर भारत समेत पूरे देश में गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में साइक्लोन ‘रेमल’ ने दस्तक देकर लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

साइक्लोन ‘रेमल’ ने बंगाल में तबाही मचा दी है. कई घर बर्बाद हो गए. पेड़ उखाड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल में संवेदनशील इलाकों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया और सुरक्षित जगहों पर भेजा गया. मौसम विभाग की ओर कहा गया कि, गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी.

बता दें कि बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.आगे भी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवात इस समय बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में है.

साइक्लोन ‘रेमल’ से कौन सा राज्य होगा प्रभावित….

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के साथ उत्तरी ओडिशा में ज्यादा खतरा है. इन राज्यों के तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.साथ ही असम और मेघालय में भी बहुत ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है.मणिपुर,नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी बारिश जैसे हालात बन रहे है.

Related Articles

Back to top button