Daily Weather Report: कड़ाके की ठंड से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लोग परेशान, घने कोहरे से कुछ भी नहीं दिख रहा

साथ ही शीत लहर और घना कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

Daily Weather Report: दिल्ली से लेकर यूपी तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है…इतनी ज्यादा सर्दी है कि लोग अपने घरों से भी नहीं निकलना चाहते है. सर्दी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है…सर्दी के सितम से लोग परेशान हो चुके है… वैसे तो मंकर संक्रांति के बाद से हर साल सर्दी थोड़ी कम हो जाती है…लेकिन इस बार साल 2026 में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है…इस साल मंकर संक्रांति मनाई जा चुकी है…पर यूपी समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठँड और ज्यादा बढ़ गई है….

देश की राजधानी और यूपी की राजधानी में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है, साथ ही शीत लहर और घना कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

दिल्ली-NCR में भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा देखने को मिल रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य हो गई है। इस कारण कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है और कुछ की उड़ानें देरी से हो रही हैं। ठंड, कोहरे और प्रदूषण का असर भी देखने को मिल रहा है, जहां दिल्ली का AQI स्तर 350 के पार पहुँच गया है।

लखनऊ में भी घना कोहरा फैला हुआ है, शहर से लेकर देहात तक सुबह से ही ठंड और कोहरे का असर महसूस हो रहा है। इस स्थिति में लोग फॉग लाइट्स और इंडिकेटर्स का सहारा लेकर सफर कर रहे हैं। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है और ठंड में भी वृद्धि हो रही है। राजधानी लखनऊ में तापमान में और गिरावट देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button