गुरूवार को जनपद उन्नाव के कोतवाली सदर थानांतर्गत ग्राम हुसैननगर में एक दलित युवती शव बरामद हुआ. युवती का शव उसी के घर में संदिग्ध हालात में मिला था. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने बाद पंचनामा अग्रिम विधिक कार्रवाई करने की बात कही थी.
वहीं मृतक युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. शुक्रवार को मृतिका के शव का पोस्टमॉर्टेम 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया. इस बीच पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई. मृतिका युवती के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया था. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शव के पंचनामे के दौरान मृतिका के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट पाई गई.
सूत्रों ने ये भी बताया कि दलित युवती के प्राइवेट पार्ट में किसी चीज के डालने के भी निशान मिले हैं जिससे रेप के बाद निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक,अत्यधिक रक्तस्राव होने से दलित युवती की मृत्यु हुई है.
युवती का शव उसी के घर में कल नग्न अवस्था में संदिग्ध हालात में पाया गया था. इस बीच मृतिका के परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया और मृतिका के अंतिम संस्कार पर अड़े हुए है. पुलिस परिजनों को मनाने में जुटी है.