
Daniel Balaji: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.साउथ सिनेमा में उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर है.शुक्रवार की रात को अभिनेता डेनियल का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है.बता दें कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है.डेनियल की मौत से उनके परिवार वाले और फैंस काफी ज्यादा दुखी है.
दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता डैनियल_बालाजी का मात्र 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।#DanielBalaji pic.twitter.com/VXqc1UoopO
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 30, 2024
डेनियल की मौत को लेकर जानकारी दी जा रही है कि बीते दिन उन्हें अचानक चेस्ट में पेन होने लगा था.जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम में अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल बालाजी को आज 30 मार्च को पुरसाईवालकम में उनके आवास पर दफनाया जाएगा.उनके निधन ने तमिल फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचाया है.