पैसा के बदले सवाल कांड में सरकारी गवाह बने दर्शन हीरानंदानी,अब महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें

डेस्क : रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी सरकारी गवाह बन गया है. और उसने दावा किया है कि उसने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था.दर्शन हीरानंदानी ने कबूलनामे में इसे स्वीकार किया है.

दर्शन हीरानंदानी ने गौतम अडानी और अडानी समूह पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का उपयोग करना स्वीकार किया।दर्शन हीरानंदानी का कहना है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने उन्हें अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड प्रदान किया ताकि वह आवश्यकता पड़ने पर सीधे उनकी ओर से प्रश्न पोस्ट कर सकें।दर्शन हीरानंदानी का कहना है कि सांसद महुआ मोइत्रा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए गौतम अडानी पर निशाना साध रही थीं.

दर्शन हीरानंदानी कहते हैं कि सांसद महुआ मोइत्रा ने “मुझसे लगातार मांगें कीं और मुझसे तरह-तरह की सुविधाएं मांगती रहीं, जिन्हें मुझे उनके करीब रहने और उनका समर्थन पाने के लिए पूरा करना पड़ा। जो मांगें की गईं और जो मदद मांगी गई, उनमें उन्हें महंगी विलासिता की वस्तुएं उपहार में देना, दिल्ली में उनके आधिकारिक तौर पर आवंटित बंगले के नवीनीकरण में सहायता प्रदान करना, यात्रा व्यय, छुट्टियां आदि शामिल थीं, इसके अलावा भारत के भीतर उनकी यात्राओं के लिए सचिवीय और रसद सहायता प्रदान करना शामिल था। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में।”

दर्शन हीरानंदानी का कहना है कि सांसद महुआ मोइत्रा कई बड़े नामों के साथ मिलकर काम कर रही थीं – मीडिया और विपक्ष दोनों में – जिनमें सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ, राहुल गांधी, शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा, विदेशी मीडिया आउटलेट जैसे लोग शामिल थे। जैसे फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और बीबीसी और कई भारतीय प्रकाशन।

Related Articles

Back to top button