बहू बनी खूनी साजिश की मास्टरमाइंड: पति से सास तक सबका अंत, फिर प्रेमी का एनकाउंटर

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और भरोसे की परिभाषा को ही झकझोर दिया है। बहू पूजा ने न सिर्फ अपने पति की हत्या करवाई, बल्कि देवर, सास और जेवर के लिए प्रेमी के साथ मिलकर एक ऐसा खूनी खेल खेला जो अपराध की दुनिया की पटकथा जैसा लगता है।

पति की हत्या से शुरू हुआ खूनी सिलसिला

पूजा ने अपने पति की हत्या करवाने के बाद झांसी में अपने देवर कल्याण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। कुछ ही महीनों बाद कल्याण की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे पुलिस को शक हुआ, लेकिन ठोस सबूत न होने से मामला दब गया।

अब जेठ के घर, लेकिन साजिश वहीं

कल्याण की मौत के बाद पूजा अपने जेठ के साथ गांव चली गई, लेकिन उसकी आपराधिक प्रवृत्ति वहीं नहीं रुकी। उसने अपनी बहन कमला उर्फ कामनी और प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सास सुशीला देवी (54) की हत्या कर दी। यह वारदात झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में हुई। हत्या के बाद तीनों आरोपी करीब 8 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई: बहन गिरफ्तार, प्रेमी घायल

पुलिस ने पूजा और उसकी बहन कमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से अनिल वर्मा फरार चल रहा था। एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम जब अनिल को पकड़ने गई, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अब खोल रही है ‘पूजा फाइल’ की परतें

इस केस की गहराई में जाकर पुलिस अब पूजा और उसके साथियों की अपराध की पूरी स्क्रिप्ट खंगाल रही है। हर हत्या के पीछे एक नया राज खुलता जा रहा है। फिलहाल यह पूरा मामला झांसी ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button