
बांदा में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में खुद मृतका की बेटियों ने अपने पिता और बाबा दादी पर मां को टॉर्चर करने और मारने का संगीन आरोप लगाया है. श्वेता सिंह गौर की बेटी गौरी ने रोते हुए योगी और मोदी से अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है.वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति दीपक सिंह गौर, ससुर रिटायर्ड डीआईजी राज बहादुर सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
यूपी के बांदा में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में खुद मृतका की बेटियों ने अपने पिता और बाबा दादी पर मां को टॉर्चर करने और मारने का संगीन इल्जाम लगाया है। श्वेता सिंह गौर की बेटी गौरी ने रोते हुए योगी और मोदी से अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति दीपक सिंह गौर ससुर रिटायर्ड डीआईजी राज बहादुर सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या और 498 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल अभी तक आरोपी पति समेत सभी ससुराली फरार है.
सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर अपनी मां के लिए इंसाफ की फरियाद करती बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मृतका श्वेता सिंह गौर की बेटियां हैं जो अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए फरियाद कर रही हैं। रो-रो कर अपनी मां श्वेता सिंह गौर के साथ घर में हुए टॉर्चर को बताती हुई 10 वर्ष की गौरी साफ तौर पर अपनी मां की मौत का जिम्मेदार अपने पिता दीपक सिंह गौर, बाबा रिटायर्ड डीआईजी राज बहादुर सिंह, दादी और ताऊ को बता रही है.
मासूम बच्ची की माने तो खुदकुशी करने वाली जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने बेटों के बजाय बेटियों को जन्म दिया था. मासूम गौरी के मुताबिक उसकी मां को उसके पिता और बाबा आए दिन टॉर्चर करते थे कि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया और शायद यही वजह रही कि आज उनकी मां उनके बीच नहीं हैं। इसके साथ ही इन बेटियों का कहना है कि घटना वाले दिन सुबह खुद दीपक सिंह गौर उन्हें स्कूल छोड़ने गए थे और रास्ते में कहा था कि जब तुम लौट कर आओगी तो अपनी मां को मरी हुई पाओगी .
पोस्टमार्टम के बाद श्वेता गौर के मायके पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने के लिए भी तैयार नहीं थे लेकिन सदर विधायक प्रकाश चंद द्विवेदी के काफी समझाने बुझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय भी मृतका श्वेता सिंह गौर के पति या ससुरालीजन नहीं आए.
मृतका के भाई ओमकार सिंह की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति भाजपा नेता दीपक सिंह गौर, ससुर रिटायर्ड डीआईजी राज बहादुर सिंह, सास और जेठ के खिलाफ धारा 302 और 498 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन खुद मृतका की बच्चियों के बयान के बावजूद पुलिस का झुकाव आरोपियों के तरफ साफ तौर पर देखा जा सकता है । सीओ सिटी राकेश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी, वही जब बच्चियों के आरोपों पर सवाल किया गया तो सीओ सिटी का साफ कहना था कि उनके संज्ञान में ही नहीं है.









