Deadpool and Wolverine: हॉलीवुड की हिट फेंनचाइजी वाली फिल्मों की क्रेज भी इंडिया में बहुत ज्यादा बना हुआ है. चाहे वो मार्वल की फिल्में हो या फिर कोई और सुपरहीरों वाली पिक्चर इन्हीं दुनिया के हर एक कोने में देखा जाता है. अब हॉलीवुड की एक नई फिल्म ने भारत सहित कई देशों में रिलीज होने के बाद ही तहलका मचा रखा है. वो हैं डेडपूल और वूल्वरिन.
डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस शानदार देखने को मिला है. केवल 3 दिनों में फिल्म की कमाई 75 करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं आनें वाले कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार होगा. ऐसा हम नहीं बल्कि तीन दिनों का कलेक्शन बता रहे है.
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन डेडपूल एंड वूल्वरिन ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसमें इंग्लिश में 10.9 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़, तेलुगू में 9 लाख और तमिल में 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यह आंकड़ा 22.65 करोड़ कलेक्शन रहा.जिसमें इंग्लिश 12.6 करोड़, हिंदी में 8.2 करोड़, तेलुगू में 7 लाख और तमिल में 1.15 की कमाई फिल्म ने हासिल की.
अब तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो, इसमें भी 22.50 करोड़ कलेक्शन रहा है.इसके बाद अब तक भारत में कलेक्शन 66.15 करोड़ पहुंचा है.