Digital Arrest: 709 मोबाइल ऐप ब्लॉक.. 3.25 लाख फेक बैंक एकाउंट फ्रीज, गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन

इस साल डिजिटल अरेस्ट की 6000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं.  6 लाख मोबाइल फोन साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं..

Digital Arrest: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात का रविवार को 115वां एपिसोड प्रसारित हुआ. इस दौरान पीएम मोदी से कई सारे विषयों पर चर्चा की. इन्हीं में से एक विषय Digital Arrest था, जो पिछले कई समय से पूरे देश में चिंता विषय बना हुआ है. वही अब देश में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. यह कमिटी डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच करने वाली संबंधित एजेंसी या पुलिस की जांच की मॉनिटरिंग करेगी.

किन-किन राज्यों में डिजिटल अरेस्ट की धटनाएं हुई

स्पेशल सेक्रेटरी इंटरनल सिक्योरिटी इस समिति के प्रमुख होंगे. जिसमें राज्यों से रिपोर्ट लिया जाएगा. किन-किन राज्यों में डिजिटल अरेस्ट की धटनाएं हुई हैं. कितनी संख्या में घटनाएं हुई हैं.उस पर क्या अभी तक एक्शन लिए गए हैं. ये कमेटी सभी रिपोर्ट को हैंडल करेंगी,देखेगी और इसके बाद इसके तोड़ को निकोलेगी..

डिजिटल अरेस्ट की 6000 से ज्यादा शिकायतें हुई दर्ज

बता दें कि इस साल डिजिटल अरेस्ट की 6000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं.  6 लाख मोबाइल फोन साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिसके MHA साइबर विंग के द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है. विंग ने अब तक 709 मोबाइल ऐप भी ब्लॉक किए हैं. इसके साथ ही साइबर फ्रॉड में शामिल 1 लाख 10 हजार IMEIs ब्लॉक किए गए और 3.25 लाख फेक बैंक एकाउंट फ्रीज किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button