रिपोर्ट : नीरज जायसवाल
वाराणसी। जनपद के एमपी -एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी पर लगे अवधेश राय हत्याकांड के आरोप पर फैसला आना है। करीब 32 साल पुराने मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी को जेल होगी या रिहाई इस पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। न्यायाधीश अवनीश गौतम तमाम गवाहों और दलीलों के सुनने के बाद फैसला सुनाने वाले है। ऐसे में मुख्तार अंसारी के लिए सोमवार का दिन बेहद ही अहम है। क्योंकि इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है, ऐसे अब तक मुख्तार अंसारी पर 4 मामलों में विभिन्न अदालतों के फैसले में यह अहम फैसला होगा। ऐसे में अब सभी की निगाहे कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है, कि क्या अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को सजा होगी या रिहाई होगी।
अवधेश राय घर के बाहर दिनदहाड़े हुई थी तबातोड़ फायरिंग
वाराणसी जिले के सबसे बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसार मुख्य आरोपी है। 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर स्थित अवधेश राय के आवास के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर बदमाशो ने हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि उस समय अवधेश राय अपने घर के बाहर अपने भाई वर्तमान समय में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय से बात कर रहे थे, तभी एक कार से आए बदमाशो ने ताबातोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में अजय राय के भाई अवधेश राय को गोली लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गए, आनन -फानन में अवधेश राय को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अवधेश राय को मृत घोषित किया।
कांग्रेस नेता अजय राय है हत्याकांड के मुख्य गवाह
अवधेश राय के हत्या के मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने मुख्तार अंसारी समेत अन्य लोगो पर हत्या का आरोप लगाया। जिसमे मुख्य आरोपी के रूप में मुख्तार अंसारी का नाम शामिल किया गया, जबकि पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक पर हत्या का आरोप लगा। इन आरोपियों में कमलेश और अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है।
अजय राय को तीन दशक से है हत्या के आरोपियों के सजा का इंतजार
अवधेश राय हत्याकांड के गवाह कांग्रेस नेता अजय राय ने फैसले से पहले कहा कि वह तीन दशक से ज्यादा समय से मामले में संघर्ष कर रहें है। वह कभी भी माफिया के धन, बाहुबल और सत्ता के गठजोड़ के आगे नहीं झुके। अजय राय ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। बड़े भाई अवधेश राय के हत्या के मामले में अदालत कठोरतम सजा सुनाएगी।
फैसले से पहले बढ़ाई गई कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया डॉन कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस महकमा भी काफी सतर्क है। बंदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर आने वाले फैसले से पहले न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने पुख्ता कर ली है। कोर्ट में आने -जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पुलिस की खुफिया विभाग की नजर रहेगी.