
यूपी के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान पर बुधवार यानी 31 जुलाई को अदालत अपना फैसला सुना सकती है। बता दें, हाल ही में कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है.जिसके बाद इस मामले की पत्रावली निर्णय पर लगी है। जिस पर सुनवाई के लिए अदालत के तरफ से आज यानी 31 जुलाई की तारीख तय की गई थी।
दरअसल, ये पूरा मामला सपा शासनकाल का है, जब रामपुर की डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों को खाली कराया गया था। फिर सत्ता परिवर्तन हुआ और 2019 में एक के बाद एक इस मामले को लेकर सूबे में कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इन्हीं में से एक केस के वादी इदरीश का आरोप था कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां के इशारे पर तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन और कुछ पुलिस वाले आजम के समर्थकों के साथ मिलकर जबरन घर में घुस गए थें। इस दौरान उन लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट और लूटपाट की और बल पूर्वक उसका घर खाली करा दिया था।
अब इस पूरे मामले पर दर्ज केस की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद बचाव पक्ष द्वारा दाखिल लिखित बहस पर अभियोजन पक्ष द्वारा लिखित बहस/ आपत्ति दाखिल की जा चुकी है। जिसके बाद अब पत्रावली निर्णय पर लगी हुई है, जिसमें अदालत के तरफ से आज फैसला सुनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।









