
नई दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में लगतार गिरावट देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 10409 नए मामले सामने आये है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 20439 लोगों ने कोविड से जंग जीती है तो 243 लोगों की जान भी चली गयी है.
देश में अब 1,11,472 एक्टिव केसे बचे है. स्वस्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 10,22,204 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.54% हो गया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 303 नए केस सामने आये है और 3 मौत हुई है. वहीं 477 लोग ठीक होकर घर भी गए है. प्रदेश में अब 4,232 एक्टिव केस बचे हुए हैं. प्रदेश में अब तक 20,66,835 केस सामने आ चुके है.
बात अगर टीकाकरण की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 24,05,049 लोगों को टीका लगा है. स्वस्थ्य मंत्रालय की मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में लोगों 10,22,204 के टेस्ट किये गए. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.54% हो गया है.
एक्सपर्ट्स का मनना है कि अभी कोरोना खतरा कम नहीं हुआ है. हमे कोरोना नियमों का अनुपालन लगातार करना होगा जिससे हम खुद के साथ दूसरों के सेहत का भी ध्यान रख सकें.









