
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है अब विश्विद्यालय के छात्रावासों में रह रही छात्राएं 8 बजे के बाद छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेगीं, विश्विद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी किया है. आपको बता दे इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों पर भी रात 10 बजे के बाद बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
लखनऊ- लविवि में अब महिला छात्रावास में लगी पाबंदी, छात्रावास में रहने वाली छात्राएं बाहर नहीं निकल सकेंगी, रात 8 बजे के बाद नहीं निकल सकती बाहर, इससे पहले पुरुष छात्रावास में लगी थी पाबंदियां, सुरक्षा के दृष्ट से विवि प्रशासन ने लिया फैसला.#Lucknow pic.twitter.com/I4JUVrAfLA
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 19, 2022
क्या कहा गया है आदेश में
विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि, लखनऊ विश्विद्यालय के परिसर में रहने वाले सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रात 8 बजे के बाद छात्रावास के बहार जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, अगर कोई छात्रा इस नियम का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा.









