Deepawali 2024: हर साल की तरह इस साल भी भगवान बद्री विशाल के धाम को दीपावली के पावन पर्व पर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जिसके चलते भगवान बद्री विशाल का धाम और भी ज्यादा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है..
आपको बता दें कि भगवान बद्री विशाल के धाम में दीपावली को लेकर के तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है..
बता दें की हर साल दीपावली के पावन पर्व पर तीर्थ यात्री हजारों हजारों की तादात में भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम में पहुंचते हैं. इस दिन बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. हालांकि दीपावली को लेकर लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है लेकिन पंचांग व धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार यहां दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी. जिसके लिए मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा.
इसी कड़ी में बद्रीनाथ धाम बामणी गांव के निवासी रामनारायण भंडारी का कहना है कि हर साल दीपावली के महापर्व पर भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है, जिसकी तैयारियां दो दिन पहले से ही की जाती है और कहा कि इस वक्त पूरे बद्री पुरी में चारों तरफ फूलों की सुगंध महक रही है ,,,
इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि बद्रीनाथ धाम में हर दिन 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री भगवान बद्री जी के धाम में पहुंच रहे हैं और अभी भी हजारों हजारों की तादात में तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल जी के धाम में मौजूद है..